अन्य खबरें

गाजीपुर-कहां कितनें बीएड प्रवेश परीक्षार्थी

गाजीपुर-बीएड की प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त को जनपद के ग्यारह केंद्रों पर आयोजित हो रही है।किस परीक्षा केन्द्र पर कितने परीक्षार्थी बैठेंगे ,500-500 परीक्षार्थी
प्रत्येक केन्द्र पर गाजीपुर में बैठेंगे। बीएड की प्रवेश परीक्षा में अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद में 500, लूर्द्स कांवेंट बालिका इंटर कालेज 500, एमएएच इंटर कालेज 500, शहीद स्मारक राजकीय पीजी कालेज यूसुफपुर 500, आदर्श इंटर कालेज 500, राजकीय सिटी इंटर कालेज 500 तथा राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 500 परीक्षार्थी बैठेंगे। इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएट कालेज ब्लाक-ए एवं पोस्ट ग्रेजुएट कालेज ब्लाक-बी एवं सी पर 500-500 एवं स्वामी सहजानंद पीजी कालेज स्थित केंद्र पर 500 परीक्षार्थी बैठेंगे। इसके अलावा डीएवी इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं खालिसपुर इंटर कालेज स्थित केंद्र पर प्रवेश परीक्षा होगी।

Leave a Reply