गाजीपुर कहां बाधित हुई 36 घंटे बिजली ?

गाजीपुर- सादात विकास खण्ड के दौलत नगर विद्युत उपकेंद्र में तकनीकी खराबी के चलते कई गांवों में 36 घंटे से आपूर्ति ठप रही। रविवार की सुबह आपूर्ति बाधित हो गई। सोमवार को दोपहर दो बजे के बाद आपूर्ति चालू हुई लेकिन बार-बार बाधित हो जा रही थी। उपकेंद्र पर रविवार की सुबह पैनल का वायरिंग जल गया था। विभाग द्वारा पैनल बनाने का प्रयास किया गया लेकिन विभागीय कर्मी हड़ताल पर होने के चलते मरम्मत नहीं हो पाई। सोमवार को पुन: इस खराबी को दूर किया गया तब जाकर आपूर्ति तो बहाल हुई लेकिन बार-बार ट्रिप होने का क्रम बना रहा। हालांकि एसडीओ रत्नेश जायसवाल ने बताया कि उपकेंद्र में आई खराबी को ठीक कर लिया गया है। केंद्र पर जब बिजली रहेगी तो अवश्य ही मिलेगी

Leave a Reply