अन्य खबरें

गाजीपुर-कांग्रेस छोड़ अब सपा में

गाजीपुर-समाजवादी पार्टी विधनसभा मुहम्मदाबाद की आज मासिक बैठक में मुहम्मदाबाद बिधान सभा प्रभारी राजेश राय पप्पू के द्धारा समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड मुहम्मदाबाद का सैफ इजहार को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। सैफ इजहार इससे पुर्व कांग्रेस के क्षात्र संगठन एनएसयूआई से जूडे थे। इस कार्यक्रम मे जीन लोगों ने सपा का दामन थामा उसमें मुख्य रूप से अतुल तिवारी,शाहिद खान ,राजू लाल , जमशेद ,तस्लीम,आरिफ अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थिति रहे , सैफ इजहार को यूथ ब्रिगेड का नगर अध्यक्ष बनेये जाने पर समाजवादी पार्टी में खुशी की लहर है ।

Leave a Reply