गाजीपुर-कानून सबके लिए बराबर है-देवेश सिंह

465

गाजीपुर। रविवार को स्वाभिमान संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल नगसर थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव पहुंचा। वहां पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की पूरी जानकारी लिया। संगठन ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि पुलिस बर्बरता के खिलाफ न्याय की इस लड़ाई में वह उनके साथ है। घटना पर रोष व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. देवेश सिंह ने कहा कि सैन्यकर्मी ब्राम्हण परिवार को मृत मां के श्राद्ध कर्म से रोकने वाले, जनेऊ तोड़कर जूतों तले रौदने वाले, धार्मिक आधार पर गाली-गलौज व यातना देने वाले तथा फर्जी आरोप लगाकर 16 घंटे तक बर्बर पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों को जिम्मेदार पदों पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है। कानून के रक्षकों द्वारा गैरकानूनी कार्य करना शर्मनाक कार्य है। आरोपी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करनी चाहिए ताकि समाज में ये संदेश जाए कि कानून सबके लिए बराबर है। प्रतिनिधिमंडल में मनोज पांडेय, अमितेश मिश्रा, दुर्गेश सिंह, अजय सिंह, उपेन्द्र सिंह, वीरेश सिंह, नीलेश दुबे, नीतिश दुबे, रणधीर सिंह, निरंजन कुशवाहा, राजकुमार बिंद, सतीश कुमार, विपलू यादव आदि शामिल थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries