गाजीपुर-कार की बाइक सें भिडंत, बाइक सवारों की हालत गंभीर

गाजीपुर-नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली पेट्रोल पम्प के सामने मोटर साइकिल व मारुति सुजुकी कार मे टक्कर होने से इसी थाना क्षेत्र कॆ डिहिया ग्राम के निवासी आन्नद कुशवाहा उम्र 20 वर्ष,रामाशीष कुशवाहा उम्र 22 वर्ष,रामजन्म कुशवाहा उम्र 25 वर्ष घायल हो गये जिन्हे तत्काल सॆदपुर हास्पीटल मे भर्ती कराया गया।आंनद की हालत चिन्ताजनक होने से वाराणसी रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वलिया जनपद के परमानंदपुर निवासी नेहरुदीन अहमद अपने परिवार सहित वाराणसी पुलिस लाईन कार द्वारा जा रहे थॆ।देवकली पेट्रोल पम्प के समीप मोटरसाइकिल सवार सङक क्रास कर रहे थे इसी वीच गाजीपुर की ओर से आ रही कार तेज रफ्तार होने से मोटरसाइकिल से सीधे जा भीङी जिससे मोटरसाइकिल हवा मॆ उङकर करीब 50 फीट दूर जा गिरी जिससे तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये।कार मे सवार नेहरुदीन अहमद वाराणसी पुलिस लाइन मे कार्यरत हॆ जो स्वंय कार चला रहा था ।कार मे 3 महिला,3 बच्चे,तथा दो पुरुष सहित कुल 8 लोग सवार थे।कार का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही नंदगंज के थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने मॊके पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी लेते हुए कार को नंदगंज थाने भेजवाया।
कार मे सवार पुलिस कर्मी ने लाकडाउन का खुला उलंघन करते हुए शासन के निर्देशो का खुला उलंघन किया।