गाजीपुर का नवनिर्मित जिला चिकित्सालय मे चारो तरफ लूट ही लूट नजर आता है

image

गाजीपुर- बहुजन समाज पार्टी से वर्ष 2007 मे विधान सभा जमानियाँ से विधायक चूने गये डाँ० राजकुमार सिह गौतम के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश की तत्कालीन बहुजन समाज पार्टी की सरकार द्वारा स्वकृत गाजीपुर मे पुरूष चिकित्सालय जो रिवर बैक कालोनी, फाक्सगंज और लार्ड कर्नवालिस के मकबरे के मध्य बनना था और वर्तमान मे लगभग 90 % बन भी चूका है। नव निर्माणाधीन पुरूष चिकित्सालय का निर्माण इतना घटिया है कि अगल बगल के लोग अभी से कहने लगे है कि निर्माण कम लूट जादा हुई है।  वर्ष 2007 के विधान सभा चूनाव के बाद उत्तर प्रदेश के अधिकांश लोकसभा और विधान सभा के निर्वाचन क्षेत्र का परिषिमन बदल गया था और डाँ०राजकुमार सिह गौतम ने गाजीपुर सदर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से चूनाव लडने का मन बना कर तैयारी कर रहे थे।  इसी के तहत गाजीपुर के आर०टी०आई०मैदान मे स्टेडियम, पुरूष हास्पीटल का निर्माण , का प्रस्ताव उ०प्र०सरकार से स्वकृत करा चूके थे लेकिन सिलान्यास से पहले ही चूनाव आचार संघिता लागू हो गयी और डाँ०राजकुमार सिह गौतम के अरमान धरे के धरे रह गये। नन्दगंज चीनीमिल को पुनः चालू कराने का पुर जोर प्रयास भी उसी की एक कडी थी। वर्तमान सपा सरकार मे भवन हो या सडक , सब के निर्माण की गुडवत्ता जगजाहीर है और उसी का जिताजागता उदाहरण है गाजीपुर के अधिकारीयो के निवास स्थल रिवर बैक कालोनी के ठीक बगल मे बन रहा पुरूष चिकित्सालय ।

Leave a Reply