गाजीपुर- किशोरी को बहला फुसला कर भगाने का आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर-दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फुल्ली ग्राम निवासी नाबालिग किशोरी बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी युवक को दिलदारनगर पुलिस ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मालूम हो कि क्षेत्र के फुल्ली गांव निवासी नाबालिग किशोरी को बीते 26 फरवरी को आरोपी सत्यम कुमार बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। जिस के संबंध में पास्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस द्वारा उसे तलाश किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अपहृत किशोरी भी बरामद कर ली गई है।

Leave a Reply