गाजीपुर-किसने किया सेनेटाइजेशन टीम की सराहना

गाजीपुर-प्रति दिन की भाँति सेनेटाइज़ेशन अभियान आज भी अनवरत जारी रहा, आज कोटा(राजस्थान) से आये छात्र-छात्राओं को क्वेरेन्टाइन स्थल (निकट आरटीआई चौराहा यूनियन बैंक स्वरोज़गार प्रशिक्षण भवन) को आवश्यक समझते हुये सेनेटाइज़ किया गया तथा श्री वशिष्ठ यादव जी के विशेषाग्रह पर बंशीबाज़ार स्थित ब्राईप्लास्ट प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड तथा आसपास स्थित सार्वजिक स्थलों एवं एयरटेल डिस्ट्रिब्यूटर पॉइंट आदि को भी सेनेटाइज़ेशन की प्रक्रिया से जोड़ा। इस पूरी प्रक्रिया में टीम के सभी सदस्यों निशांत सिंह, छत्रसाल सिंह, मोहित सिंह, विधू शेखर सिंह, सतेन्द्र राय आदि ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। वहीं श्री वशिष्ठ यादव जी से हुई बातचीत में उन्होंने निशांत सिंह की टीम की सराहना करते हुए पूरी टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि, “आपकी पूरी टीम से हमारे समाज को आगे किसी भी आपदा से निपटने हेतु ऐसे जनहित कार्य करने की प्रेरणा लेनी चाहिए और मानव कल्याण करना चाहिए और इसी में हमारी मानव सभ्यता का भी कल्याण निहित है।”