गाजीपुर-किसने बाँटा डोर-टु-डोर मास्क और सेनिटाइजर

गाजीपुर-जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल पांडे के प्रयास से भारतीय जनता पार्टी मंडल जखनिया द्वितीय के अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में निरंतर चल रहे जन सहयोग के कार्यक्रम के तहत आज निजामुद्दीनपुर चोरा ग्रामसभा को घर-घर जाकर मतदान पर्ची की तरह मास्क ब सैनिटाइजर का वितरण किया गयाl यह सामान उपलब्ध कराने वाले उसी गांव के युवा समाजसेवी जितेंद्र मौर्य ने बताया कि जब हम अपना गांव ही सुरक्षित नहीं कर पाएंगे तो दूसरे की क्या सोचे l पहले हम सुरक्षित हो ,गांव सुरक्षित करें ,फिर समाज सुरक्षित करें ,तत्पश्चात देश सुरक्षित होगा lइस सोच पर हमने यह व्यवस्था बनाई है और अपने गांव में घर घर व्यक्ति व्यक्ति जोड़कर के मास्क व घर-घर जोड़कर के सैनिटाइजर उपलब्ध कराया है इन दिनों दुल्लहपुर क्षेत्र में जन सहयोग के लिए काफी चर्चा में आए भारतीय जनता पार्टी मंडल जखनिया पार्टी की टीम लगातार क्षेत्र में काम करते हुए अब तक लगभग 2100 मास्क एवं ग्यारह सौ परिवारों को राशन पैकेट उपलब्ध करा चुकी है कोरोना वायरस से बचने के लिए जन जागरण अभियान के तहत आज उपस्थित लोगों में भाजयुमो अध्यक्ष लाल बहादुर चौहान महामंत्री सरवन सिंह रघुवंशी रविंद्र गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply