गाजीपुर-किसान नेता राकेश टिकैत का जनपद में जबरदस्त स्वागत

429

गाजीपुर-नई कृषि नीति के खिलाफ किसान आंदोलन चला रहे राकेश टिकैत का सिधौना में जोरदार स्वागत किया गया। वाराणसी से बलिया कार द्वारा जाते समय राकेश टिकैत को कमलेश राय साहब ने सिधौना में माल्यार्पण करने के लिए रोक लिया। टिकैत ने कहा कि मैं राजनीति में नही आऊंगा पर किसानों के हित की लड़ाई सड़कों पर बराबर लड़ता रहूंगा। पूर्वांचल के क्रांतिकारी किसान और युवा इस कृषि नीति से आक्रोशित है और अब सड़कों पर उतरकर अपने देश का भविष्य भी तय करेगा। किसान अपने साथ हुये अन्याय से निराश होता था तो खेतों में जाकर बैठ जाता था पर अब किसान सड़कों पर बैठा है और अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहा है। कृषि नीति के खिलाफ किसानों के साथ आज पूरा देश खड़ा है। रणधीर सिंह, रामजीत यादव, पीयूष मिश्रा, धर्मदेव यादव, राजू यादव, लालजी राम, पवन यादव रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries