गाजीपुर की आंगनबाडीयों ने किया आशा पटेल का भब्य स्वागत

गाजीपुर- आंगनबाडी कार्यकर्तीयों एवं सहायिकाओं ने अपने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष आशा पटेल का गाजीपुर के नगर  कार्यालय पर  पर जोरदार स्वागत किया। अपने स्वागत समारोह से अभिभूत आशा पटेल ने कहा कि ” आंगनबाडी कार्यकर्तीयों एवं सहायिकाओं के मान-सम्मान तथा हक के लिये हर संधर्ष को सदैव तत्पर मिलूंगी “। जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिह ने कहा कि ” आंगनबाडी कार्यकर्तीयो एवं सहायिकाओं के खुन-पसीने की कमाई से चन्दा लेना और उसे हडप जाना , उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। 15 शाल के चन्दे का हिसाब मांगना ही मेरा आपराध था। आज के स्वागत समारोह मे आरती,सुनीता ,अनिता वर्मा,कंचन,अंजू,रजिया,सीमा, सगुन,अर्चना,संगीता आदि सैकडों कार्यकर्तीयां एव सहायिकायें उपस्थित थी।

Leave a Reply