गाजीपुर की दस बडी खबरे-गाजीपुर की दस बडी खबरे

1- गंगा के कटान से शेरपुर ,सेमरा व शिव राय का पुरा के अस्तित्व पर संकट ।
2- लैब टेक्निश्यिनो ने अपने माँग को लेकर सी.एम.ओ. को पत्रक सौपा ।
3-कासिमाबाद के सुकहां गाँव मे बिजय गुप्ता पुत्र रामदास गुप्ता की करेन्ट की चपेट मे आने से मौत हो गयी ।
4 -आंगनबाडी कार्यकर्तीयो ने अपनी माँगो को लेकर ताडीघाट – बारा मार्ग जाम कर दिया था।
5 – मुहम्मदाबाद के बालापुर निवासी मंजू यादव और मैनपुरी निवासी मोहन स्वरूप को फर्जी रजिस्ट्री कराने के आरोप मे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।