गाजीपुर की दस बडी खबरे

image

गाजीपुर की दस बडी खबरे –
1 – इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गाजीपुर के जिलाधिकारी से माँगा बाढ पीडितो के लिये किये गये कार्यो का व्यवरा
2 – भांवरकोल तहसील के 23 गाँवो का सम्पर्क अभी भी बाहरी लोगो से टुटा हुआ है। सरदरपुर,मसौनी,वीरभानपुर,मरैला,फतेउल्लाह ,जीवनदासपुर,शाहपुर,खरडीहाँ,चमराढी,मिश्रवलियाँ,शहाबुदीनपुर,चरखा,बीकापुर,सियाडी,आलापुर,सुरनी,पुरनपुर, अमरूपुर,तडका, पान्डेय का पुरा ,धर्मापुरा,फिरोजपुर का संम्पर्क अभी भी कटा हुआ है ।
3 – गाजीपुर जनपद मे 386  प्राथमिक शिक्षकों की तैनाती का आदेश कल 29 अगस्त को दिया गया , बी.टी.सी. 2016 बैच के ये अभ्यर्थी है।
4 – बाढ राहत कार्य मे लगे वाहन चालको ने भोजन – पानी- चाय नही मिलने के कारण राईफल क्लब के साम्हने प्रदर्शन किया।
5- शहीद कर्नल मुनेन्द्र नाथ राय की प्रतिमा की डेढगाँवा मे स्थापना हेतू क्षात्र और क्षात्रनेता करेगें भिक्षाटन
6 – गाजीपुर जनपद मे मतदेय स्थलो मे 138 की बढोत्तरी के साथ अब मतदेय स्थलो की संख्या हुई 2591 हो गयी।
7 – आंगनबाडी कार्यकर्तीयां करेगी परीक्षा का बहिष्कार और 2 सितंबर से कलमबंद हडताल 8 – गहमर गंगा मे नहाते समय पंचमुखी गंगा घाट पर उत्तर टोला निवासी अशोक माली का पुत्र चंदन माली 16 वर्ष की गंगा मे डूबने से मृत्यु हो गयी ।
9 – गाजीपुर कल सुवह 8 बजे से लेकर रात्री 9 बजे तक बिजली कटौती से से शहर के लोग बेहाल रहे ।
10 – गाजीपुर पी.जी.कालेज स्थित टेरी मे बीसीए के पाठ्य क्रम मे 30 सीटों की बृद्धी हुई।

Leave a Reply