गाजीपुर-कुँवर विरेन्द्र सिंह की नेक पहल

गाजीपुर:कल दिनाँक 11/06/2020 रात्रि 11 बजे एक अज्ञात महिला नाम नीलम पाण्डेय उम्र 38 वर्ष पत्नी श्यामदेव पाण्डेय ससुर का नाम- दुखनती पाण्डेय पता-चकिया, चोचकपुर थाना- करण्डा बता रही है देखने से जो दिमागी रूप से कमजोर लग रही थी जो सदर तहसील कचहरी रेलवे ट्रेनिंग सेंटर के पास मिली है। जिनको खाना-पीना खिलाकर बैठाया गया था फिर मैं कुँवर विरेन्द्र सिंह ने सदर कोतवाली रात्रि अधिकारी अशोक मिश्रा जी और कांस्टेबल सदानंद यादव जी को अवगत कराया फिर डायल 112 पुलिस को सूचना दिया रात्रि में 1 बजे लगभग गुजर रहे सदर सी.ओ साहब रुके मुझे सारा मामला समझा और मुझे बधाई के साथ धन्यवाद दिए फिर डायल 112 पुलिस आ गई उनके माध्यम से उनके घर वालो को सूचना देकर बुलवा लिया गया फिर उनके लड़के रोहित और एक रिश्तेदार के माध्यम से रात्रि 3 बजे उनको उनके घर पहुँचवा दिया गया मेरे सहयोग में रात भर मेरे साथ खड़े मेरे सहयोगी जितेन्द्र राजभर जी, प्रीतम राजभर जी रंजीत, छोटू, गोविंदा आदि