गाजीपुर-कृपाशंकर सिंह के निधन से लोग मर्माहत

863

सैदपुर (गाजीपुर): क्षेत्र के लच्छीपुर निवासी प्रतिष्ठित शिक्षाविद और पूर्व प्रधानचार्य कृपाशंकर सिंह का बुधवार की सुबह अस्सी वर्ष की आयु में देहावसान हो गया। बेनी सिंह इंटर कालेज लच्छीपुर के प्रबंधक और मृदुभाषी समाजसेवी कृपाशंकर सिंह के निधन की खबर से शिक्षा जगत सहित क्षेत्र के अन्य लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बड़े पुत्र जीत बहादुर सिंह ने बताया कि पारिवारिक परंपरा अनुसार बुधवार को दोपहर बारह बजे उनका अंतिम संस्कार जौहरगंज स्थित गंगा तट के मां काली शमशान घाट पर किया जाएगा।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries