गाजीपुर-कृषि संशोधन विधेयक किसानों के बर्बादी की गारंटी है-प्रदेश महासचिव

गाजीपुर-21 सितंबर 2020 को गाजीपुर युवा कांग्रेस के द्वारा जिलाधिकारी महोदय के नाम से कृषि संशोधन विधेयक को वापस लेने को लेकर ज्ञापन दिया गया। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव खुर्शीद खान ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है ,लगभग 70% भारतीय लोग किसान हैं।कृषि संशोधन विधेयक जो केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया है, उससे 62 करोड़ किसानों,खेत मजदूरों,छोटे- छोटे दुकानदारों,मंडी मजदूरों व ट्रांसपोर्टरों की आजीविका रोजी रोटी छीन जाएगी। यह कृषि संशोधन विधेयक किसानों की बर्बादी की गारंटी है।
जिला अध्यक्ष माधव कृष्ण में कहा कि सरकार MSP को खत्म करना चाहती है। अनाज मंडियोंAPMC खत्म होने से लाखो लोग बेरोजगार होंगे ,कॉन्टैक्ट फोर्मींग से किसानो की स्थिति बढ़ुवा मजदूरो की हो जायेगी।
सरकार से मांग करते हैं इस काले कानून को वापस ले नहीं तो भारतीय युवा कांग्रेस के लोग इस कृषि संशोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।ज्ञापन देने में प्रदेश सचिव जयप्रकाश यादव, जिला महासचिव इरशाद राइनी, दिव्यांशु पाण्डेय, मोहम्मद जुनैद खान उपस्थित रहे।