गाजीपुर-के करे सहारे जियब ए पापा

गाजीपुर-सॆदपुर थाना क्षेत्र के तरांव ग्राम के पास दॆवकली गांव निवासी सुभाषचन्द्र राम आयु 50 वर्ष की ट्रेन से कट कर मॊत हो गयी।मृतक अपनी गंभीर रूप से बिमार पुत्री रेखा का वाराणसी के मेरीडियन हास्पिटल में इलाज करा रहा था।सुभाष चन्द्र मजदूरी करके अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था।।दुर्घटना की सूचना पाकर मॊके पर ऒङिहार जी आर पी पुलिस पंहची और लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हॆतु भेज दिया। पुत्री के इलाज के चलते वह काफी आर्थिक दबाव मे था।घटना की जानकारी लोगों को सुवह हुई जब लोग रॆलवे लाइन सॆ गुजर रहे थॆ।आस पास के लोगो ने परिवार वालों को सूचना दी।घर पर जानकारी मिलते ही पूरे ग्राम मे कोहराम मच गया।पत्नी उषा देवी,पुत्र दीपक 22 वर्ष,पुत्री सुलेखा उम्र 18 वर्ष,तिरंगा 15 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल है। पिता की मृत्यु से मर्माहत तिरंगा के मुंह से बार-बार यही चिंख निकल रही है कि ” के करे सहारे जियब ए पापा ” ( खबर अधिक लोगों तक पंहुचने हेतू शेयर करें🙏)

Leave a Reply