गाजीपुर के करोण पति बाढ पीडित

image

गाजीपुर – आप सभी को यह जानकर आशचर्य होगा कि जीन बाढ पीडितों को आप बेचारा और निरिह समझ रहे है उनमे से कई करोण पति है । आइए हम आप को ले चलते है सदर ब्लॉक के वयेपुर देवकली गाँव मे डेरा डाले बाढ पीडितो के पास । गाजीपुर – चोचकपुर मार्ग से गंगा दास बाबा के आश्रम को जाने वाले मार्ग पर आप ज्यो मुडेंगे मार्ग के दोने तरफ सिर्फ भैस ही भैस और गाय ही गाय नजर आयेगी । इन सभी बाढ पीडितों का वयेपुर मे पक्का मकान है।
ये बाढ पीडित करोण पति कैसे है – नाम सुरेश चौधरी 40 भैस , मन्नू चौधरी 30 भैस , राधेश्याम चौधरी 20 भैस , घुरा चौधरी 40 भैस , सीयाराम चौधरी 40 भैस , लल्लन चौधरी 10 भैस ,राजा चौधरी 10 भैस , कैलाश चौधरी 40 गाय भैस ,मुसाफिर चौधरी 10 भैस ,लूलचन्द 18 भैस , रामबिलास यादव 80 गाय , साधु यादव 45 गाय ।  यह तो मात्र एक छोटा सा नमूना है।  आप इनको देख कर अनुमान भी लगा सकते की ये दीन-हीन करोडपति भी होगे ।

Leave a Reply