गाजीपुर के क्षत्रिय समाज ने क्यो नही मनाया , महाराणा प्रताप की जयन्ति
गाजीपुर के क्षत्रिय समाज ने आज 9 मई को महाराणा प्रताप की जयन्ति नही मनाया। आज से पुर्व गाजीपुर का क्षत्रिय समाज प्रतेक वर्ष 9 मई को बडे धूम-धाम से महाराणा प्रताप की जयन्ति , महाराणा प्रताप क्षत्रिय सेवा न्यास के बैनर तले मनाया जाता था। इस संदर्भ मे जब प्रोफेसर कैलाश नाथ सिह से पुछा गया तो उन्हो ने बताय कि ” महाराणा प्रताप का जन्म हिन्दु पंचाग के हिसाब से ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की तृतिया दिन रविवार को संवत 1597 अर्थात 9 मई 1541 को हुआ था। इस गणना के अनुसार वह तिथि इस वर्ष 28 मई 2017 को पड रही है। गाजीपुर का क्षत्रिय समाज 28 मई को महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास के परिसर मे जयन्ति मनायेगा।