गाजीपुर के छावनी लाईन मे , बाप बेटे की क्रूर हत्या

गाजीपुर- गाजीपुर सदर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले छावनी लाइन के मंगलमडई पुरवा में रहने वाले 90 वर्षीय रामजन्म कुशवाहा तथा उनके पुत्र 48 वर्षीय रामकरण कुशवाहा की अज्ञात हत्यारों ने हत्या कर दिया । हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, मंगलमंडई निवासी रामकरन कुशवाहा की मुख्य मार्ग पर ही अपना पंपिंग सेटव खेत है। बाप बेटे की हत्या को देखकर ऐसा लगता है कि, हत्यारे लूट की नियत से उनके मकान में प्रवेश किए हैं और बाप बेटे के प्रति विरोध करने पर हत्यारों ने पिता-पुत्र की हत्या कर दिया। हत्या करने के अंदाज को देख कर लगता है कि, हत्याकांड को अन्जाम देने बाले लूटेरे मुशहर /बनवासीयों का समुह हो सकता है। हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा रख्खा है और लाश को पोस्टमार्टम हेतू ले जाने से पुलिस को रोक रखा है।

Leave a Reply