गाजीपुर के बसपाइयों ने बहन जी का मनाया 62 जन्मदिन
गाजीपुर-जनपद के लंका मैदान मे बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का 62 वां जन्मदिन जनकल्याण कारी दिवस के रुप मे मनाया। लंका मैदान मे बहन जी के जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित जनसैलाब को देखकर अन्य राजनीतिक दलो मे यह चर्चा गर्मा गयी है कि बसपा ने भले ही लोकसभा मे एक भी सीट नही पा सकी लेकिन उसके जनाधार मे आज भी कोई कमी नही है। लंका मैदान मे उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए विनोद बागडी ने कहा कि बहन कुमारी मायावती ने अपना जीवन दलितों और पिछडे लोगों के लिए समर्पित करते हुए आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लिया है , हमे बहन जी के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए। कार्यक्रम मे कालीचरण राजभर,अतुल राय,संतोष यादव, रामप्रकाश गुड्डू, मनीष पान्डेय, सिपाही राम गोड,मनोज बिद्रोही, आदि लोग उपस्थित थे।