गाजीपुर के भाजपा की, स्वचछता अभियान का ड्रामा चालू है 

गाजीपुर के भाजपाई स्वच्छता के नाम पर गंभ्भीर है या सिर्फ अखबारों मे फोटो और खबर छपवाने के लिये सिर्फ ड्राम कर रहे है। यह बाडा ही रोचक  सवाल है। प्रतिदिन भाजपा के जिलास्तरिय  पदाधिकारी कही न कही दिखावे के लिये झाडू लगा कर अखबारो मे फोटो छपवाते है लेकिन खुद के द्वारा फैलाई गयी गन्दगी इन्हे दिखाई नही देती। कुछ दिन पुर्व गाजीपुर के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक और रेल व संचार मंत्री मनोज सिन्हा  पी०जी०कालेज गाजीपुर के खेल मैदान  मे किसानो को ऋण मुक्ती का प्रमाण पत्र बाटा था। उस कार्यक्रम मे किसानो को लंच पैकट का भी बितरण हुआ। कार्यक्रम को बीते एक सप्ताह से अधिक का समय हो गया लेकिन खेल मैदान मे आज भी खाली लंच पैकेट, पानी के खाली पाउच , ग्लास आदि बिखरे हुये है।

Leave a Reply