गाजीपुर के यह मंत्री हो सकते है सपा से निष्कासित
गाजीपुर – चुनावी महाभारत मे कोई टिकट नही मिलने से आहत है तो कोई टिकट कटने से आहत है। एक बार फिर टिकट पाने के लिये पुरे जोर-शोर से लगा हुआ है। गाजीपुर सदर से पहली बार विधायक बने और अखिलेश मंत्रिमंडल मे धर्मार्थ कार्यमंत्री बने विजय मिश्र के समर्थक टिकट कटने से नाराज़ हो कर तीन दिन से लखनऊ मे धरना दे रहे थे। आज मंत्री के समर्थकों ने लखनऊ मे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके आवास पर मिलने का भर पुर प्रयास किया , लेकिन मुख्यमंत्री से मिलने मे असमर्थ रहने पर जम कर नारा बाजी किया । मंत्री विजय मिश्र के समर्थकों की नारेबाजी से कुपित सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कठोर कार्यवाही का संकेत दिया है।