गाजीपुर के वी-मार्ट मे फिल्म पद्ममावत , भारी पुलिस फोर्स के संरक्षण मे रिलीज
गाजीपुर- पूरे देश में फिल्म पद्मावती को लेकर जो विवाद चल रहा है उससे गाजीपुर जनपद भी अछूता नहीं है ।यहां भी फिल्म पद्मावत का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं । गाजीपुर के बधवा पुल स्थित वी मार्ट में वर्ल्ड स्टार सिनेमा की फ्रेंचाइजी में फिल्म पद्मावत का प्रदर्शन प्रारंभ हुआ । सिनेमा हॉल की रक्षा के लिये एक सी.ओ. ,दो एस.ओ. और लगभग डेढ़ सौ पुलिसकर्मी पिक्चर हॉल के अगल-बगल विकास भवन चौराहा, माउंट जी लिटेरा स्कूल ,सिंचाई विभाग चौराहा, और पिक्चर हाल पर खुद सी.ओ.सी.टी.अपने पुलिस सहकर्मियों के साथ तैनात है।