गाजीपुर के शिक्षकों और कर्मचारियों की प्रशासन को चेतावनी

गाजीपुर – राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कैंप कार्यालय विकास भवन में आज एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैठक मे संगठन के गठन पर चर्चा हुई। इस बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ,राज्य कर्मचारी महासंघ ,शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, पीजी कॉलेज, मिनिस्ट्रियल कर्मचारी फेडरेशन, सुपरवाइजर एसोसिएशन, सफाई कर्मचारी एसोसिएशन ,बेसिक शिक्षा परिषद व अन्य संगठन के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक मे संयुक्त रूप से कर्मचारियों एवं शिक्षकों के मांगो तथा समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बोलते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त कर्मचारी परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि ” किसी भी शिक्षक या कर्मचारी के विरुद्ध प्रशासन कोई भी कार्यवाही करेगा तो हम संयुक्त रूप से उसका प्रतिरोध करेंगे ” ।बैठक में बालेन्द्र त्रिपाठी ,विजय सिंह, जयप्रकाश बिन्द , ईश्वर यादव ,मनोज सिंह ,उमाशंकर, विजेंद्र, जितेंद्र हनुमान ,आदि कर्मचारी नेताओं ने भाग लिया बैठक की अध्यक्षता सुरेन्द्र सिंह तथा संचालन विजय शंकर राय ने किया ।

Leave a Reply