अन्य खबरें

गाजीपुर-कोटेदारों का लाईसेंस निरस्त किया जाय-गुलाब सिंह

गाजीपुर-अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आवास शौचालय मद के लूट की जाॅच कराओ ,मुसहरो के आवास का करोडो़ रूपया लेकर सिर्फ दिवार बनाकर छोड़ देने वाले ग्राम प्रधान पर सेक्रेटरी पर मुकदमा दर्ज करो वीडीओ हटाओ जखनियां बचाओ आदि सवालों को लेकर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र जखनियां ब्लाक के बभनौली मुसहर बस्ती मे धरना दिया अंत मे सप्लाई इंस्पेक्टर जखनियां को 8 सुत्रीय ज्ञापन सौपा।
धरना को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) जिला सचिव रामप्यारेराम ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त यू०पी० का नारा देकर आई योगी मोदी सरकार मे जखनियां ब्लाक के बिजहरा,बभनौली,केशरूआ मुसहर बस्ती के करीब 80 लाभार्थियों का आवास का पूरा किश्त का करोडो़ रूपया लेकर ब्लाक के अधिकारी और गाॅव प्रधान केवल चारो तरफ से दिवार बनाकर बिना छत ढाले खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया है जखनियां के वीडिओ समेत ग्राम प्रधान शेयर बाजार और किश्त प र पैसा बाॅटकर दो का चार कर रहे है भाकपा (माले) इस प्रकरण की उच्चस्तरीय टीम गठित कर जाॅच कराने दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजने इस लूट के लिए , जबाबदेह वीडीओ को तत्काल हटाने आधा अधूरा बने आवास का तुरन्त छत बनवाने की माॅग उठाई तथा चेतावनी दी अगर प्रशासन माॅगों को अबिलम्ब नही पूरा करता है तो आन्दोलन को तेज करते हुए उसी गाॅव एक सप्ताह बाद भूख हड़ताल शुरू होगा जिसकी सम्पूर्ण जबाबदेही डी एम ,सीडीओ की होगी।
अ० भा०किसान महासभा के जिलाध्यक्ष गुलाबसिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीबो को लालकार्ड पर 35 किलो राशन देने चीनी व चना देने के बजाय राशन मे तीन किलो चना मे चीनी मे कटौती कर गरीबों के पेट का निवाला छिन रहे कोटेदार का लाइसेंस रदद करने की माॅग के साथ आवासविहीन भूमिहीनो को गाॅव समाज बंजर की जमीने दबंगो के अवैध कब्जे से खाली कराकर गाॅव गाॅव मे घर -घर जाॅच कराकर जमीन समेत आवास देने की माॅग उठाई
धरना को अ भा खेग्रामस के नेता लालबहादुर बागी ,उजागीर राम ,मुन्ना वनबासी,रामजन्म ,कल्लनशाह ,भानू वनबासी ,त्रिलोकी कुशवाहाने सम्बोघित किया अध्यक्षता -नगीना वनबासी ,संचालन – लालबहादुर बागी ने की।भवदीय रामप्यारेराम जिला सचिव भाकपा माले गाजीपुर दिनांक 26-10-2020

Leave a Reply