गाजीपुर-कोटेदार की सिकायत हो गयी बवाल-ए-जान

गाजीपुर-खानपुर क्षेत्र के कोड़री गांव के कोटेदार द्वारा राशन वितरण में भारी अनियमितता किए जाने की शिकायत किए जाने के बाद सुलह के लिए कार्डधारकों से सादे कागज पर हस्ताक्षर कराने को लेकर रविवार को कोटेदार व उसके लोगों ने कई कार्डधारकों से मारपीट की। जिसके बाद पीड़ितों ने जमकर बवाल काटा और भारी संख्या में थाने पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। गांव के कार्डधारक नाथूराम प्रजापति, मुराली प्रजापति व आकाश प्रजापति का आरोप है कि गांव के कोटेदार सत्येंद्र कुमार द्वारा बीते मई माह में हमसे अंगूठा लगवा लिया गया लेकिन राशन नहीं दिया गया। जिसके बाद हमने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की। शिकायत के बाद कोटेदार ने सुलह करने के लिए हम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और सादे कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा। जब हमने मना किया तो कोटेदार से हमारी बहस होने लगी। जिसके बाद रविवार को कोटेदार अपने भाई रामेश्वर, परमेश्वर, अरविंद व संतोष के साथ हम पर पिल गया और हमें जमकर पीट दिया। घटना के बाद जब ग्रामीणों को पता चला तो वो भारी संख्या में नाथू, मुराली व आकाश के साथ खानपुर थाने पर पहुंच गए और होहल्ला किया। घटना के बाबत पीड़ितों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं मारपीट की घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। (शताब्दी न्यूज डाट काम की खबर)

Leave a Reply