अन्य खबरें

गाजीपुर-कोतवाली के सामने ही महिला की ट्रक से कुचल कर मौत

गाजीपुर-कौन जानता था कि सुगंधी देबी राजापुर गांव से कासिमाबाद बाजार जायेगी और फिर कभी न लौट कर बाजार से घर आयेगी।घर वाले जब उसके घर आने की प्रतिक्षा कर रहे थे तो उसके घर दुर्घटना में मौत की खबर पंहुची और परिजन रोते बिलखते कासिमाबाद कोतवाली पंहचे।कासिमाबाद थाने के सामने ही ट्रक की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कासिमाबाद थाना क्षेत्र के राजापुर कला गांव निवासी रविंद्र गुप्‍ता की 60 वर्षीया पत्‍नी सुगंधी देवी शुक्रवार की सुबह कासिमाबाद थाने के सामने सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आ गयी जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना को देखते ही थाने के सिपाही दारोगा ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply