गाजीपुर-कोतवाल के प्रयास से रूठे लेखपाल माने

गाजीपुर-लॉक डाउन के चलते बीते दिनों लेखपाल संग सैदपुर पुलिसकर्मी द्वारा दुर्व्यवहार करने के मामले में कोतवाल श्यामजी यादव व लेखपाल संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह की मध्यस्थता से पुलिस-लेखपाल के बीच का मनभेद समाप्त हो गया और लेखपाल पुनः काम पर आ गए। रविवार को नगर स्थित तहसील में उपजिलाधिकारी अनिरूद्ध सिंह ने लेखपालों की बैठक बुलाई थी, जिसमें शामिल होने के लिए नंदगंज के लेखपाल आ रहे थे। लेकिन रेलवे क्रासिंग के पास पहचान न पाने के चलते एक पुलिसकर्मी द्वारा लेखपाल संग दुर्व्यहार कर दिया गया। जिसके बाद कई लेखपाल आक्रोशित होकर काम न करने की बात कहने लगे। इस बात की जानकारी होने पर कोतवाल श्यामजी यादव व लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने वार्ता की और पुलिसकर्मी द्वारा गलती मानते हुए उक्त लेखपाल को समझा बुझाकर मनाया गया। जिसके बाद लेखपाल पुनः काम करने को सहमत हो गए।

Leave a Reply