गाजीपुर-कोतवाल ने की व्यापारियों संग बैठक

346

गाजीपुर-सैदपुर कोतवाली परिसर में उद्योग व्यापार समिति पदाधिकारियों व दुकानदारों की एक बैठक आज 10 मार्च 2021 को सम्पन्न हुई। बैठक में व्यापारियो से व्यापारी सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए सुझाव लेकर उसे अमल में लाने हेतु प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह द्वारा आश्वाशन दिया गया। बैठक में कुछ प्रमुख बिंदुओं पर उद्योग व्यापार समिति के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने प्रभारी निरिक्षक राजीव कुमार सिंह का ध्यान आकृष्ठ कराया गया। 1- सौरभ मोबाइल की दुकान मे हुए चोरी का खुलासा जल्द से जल्द किया जाए अन्यथा व्यापारी व दुकानदार पुनः कोतवाली का घेराव करने पर विवश होंगे।

2- स्थानीय नगर के व्यापारी अपने व्यापार के कार्य हेतु लोकल मार्केट में दिभर मोटरसाइकिल से आवागमन व कलेक्शन हेतु आते-जाते रहते है, उस दौरान वो हेलीमेट नही लगाए रहते है।इस दौरान वाहन चेकिंग के समय अधिक्तर शाम में उनके गाड़ियों का चालान कर दिया जाता है। जिससे व्यापारियो में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी रहती है। इस स्थिति में किसी भी दुकानदार व व्यापारी का वाहन चेकिंग के दौरान चालान न किया जाए।

3- बाजार में प्रेसर साइलेंसर युक्त बुलेट गाड़ियों पर रोक लगाया जाए।

4- व्यापारियो की सुरक्षा हेतु पुलिस की चौकसी बढ़ाई जाए।
उपरोक्त सभी विषय को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कोतवाल राजीव सिंह ने कस्बा चौकी इंचार्ज हरिप्रकाश यादव जी को आदेश दिया कि कोई भी व्यापारी पुलिस प्रशासन से दुःखी न हो इसका ध्यान रखिए और किसी भी व्यापारी का चालान न किया जाए।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज हरिप्रकाश यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनानंद त्रिपाठी, व्यापार समिति के महामंत्री संजय जायसवाल उर्फ़ संजू,उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल उर्फ़ अनुराग, विजय सेठ, पत्रकार श्रीवर पाण्डेय, इमरान आलम, सौरभ जायसवाल, सूर्यांश जायसवाल, सुधीर पाटिल, सभासद हिमांशु सोनी गनपत, रामदुलार सभासद, राजेश सोनकर, संतोष सोनकर, लोकनाथ निषाद, रविकान्त निषाद, राकेश जायसवाल, चुन्नू जायसवाल, विनोद यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries