गाजीपुर-कोतवाल ने चौकीदारों को किया सम्मानित और किया अनुरोध

गाजीपुर- वैसे तो ग्रामीण चौकीदारों की भूमिका सदैव महत्वपूर्ण रही है, लेकिन वर्तमान समय मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए ग्रामीण चौकीदारों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था और सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए रविवार को जमानिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में कार्यरत चौकीदारों को जमानिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र भूषण मौर्या द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर थाना क्षेत्र के उपस्थित चौकीदारों को संबोधित करते हुए कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्या ने कहा कि गांव की हर सूचना और हर छोटी बड़ी घटना की सूचना थाने तक पहुंचाने में चौकीदारों की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। चौकीदार का दायित्व है कि संपत्ति ,संप्रभुता व मानवता की रक्षा के प्रति सजगता के साथ ही अवांछित तत्वों के और असामाजिक इरादों को ना काम करना होता है। चौकीदार का पद बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इस अवसर पर रविंद्र भूषण मौर्या ने समस्त चौकीदारों से अपील किया कि हर छोटी बड़ी घटना की सूचना समय से थाने को उपलब्ध करा कर गांव में शांति व कानून व्यवस्था कायम करने में आप पुलिस की मदद करें।इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंसाराम गुप्ता, चौकी प्रभारी अमित पांडे ,हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार सिंह ,चौकीदार राजेंद्र प्रसाद ,परमहंस ,दयाराम जयप्रकाश ,कपिलदेव ,रामप्यारे, महेंद्र, श्रवण, कन्हैया ,सतेंद्र ,लाल बहादुर ,दयाशंकर, अनिरुद्ध आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply