गाजीपुर-कोरोना के इलाज की दर तय

ग़ाज़ीपुर- महामारी कोविड – 19 से लड़ने के लिए प्रदेश सरकार लगातार जुटी हुई है। इसी दिशा में सरकार ने कोरोना के उन मरीजों को जो आयुष्मान योजना के लाभार्थी हैं, उन्हें उचित दर पर इलाज देने के लिए उपचार के दरों की घोषणा कर दी है। मंगलवार को जानकारी देते हुए जनपद के आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नोडल अधिकारी डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि जिले में लौट रहे आयुष्मान योजना के लाभार्थी प्रवासियों व अन्य के इलाज के लिए शासन स्तर से दरों का निर्धारण कर दिया गया है। जिसमें जनरल वार्ड (आइसोलेशन) में भर्ती संक्रमित व्यक्तियों पर प्रति शैय्या प्रतिदिन का 1800 रुपये, हाईडिपेन्सी यूनिट (आइसोलेशन) में भर्ती संक्रमित व्यक्तियों पर प्रतिदिन 2700 रुपये, आईसीयू (वेन्टीलेटर रहित) में भर्ती संक्रमित व्यक्तियों पर प्रतिदिन 3600 रुपये व आईसीयू (वेन्टीलेटर सहित) में भर्ती संक्रमित व्यक्तियों पर प्रतिदिन 4500 रुपये उपचार पर खर्च करने का प्रावधान किया गया है। बताया कि जिले में वापस आ रहे प्रवासियों के लिये 12 क्वारंटीन सेन्टर बनाये गये हैं। बताया कि इस संबंध में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की मुख्य कार्यपालक अधिकारी संगीता सिंह ने प्रदेश के सभी सीएमओ को पत्र लिखकर कहा है कि तय दरों के हिसाब से ही सम्बन्धित केन्द्र पर ही प्रतिदिन का भुगतान किया जायेगा। पत्र में निर्देशित किया गया है कि कोविड – 19 से संक्रमित आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के उपचार पर हुये व्यय की प्रर्तिपूति के सम्बन्ध में दरें निर्धारित की जा चुकी हैं। जिले में जिन चिकित्सालयों में कोरोना के मरीज भर्ती हैं उनमें आयुष्मान योजना के लाभार्थियों का उपचार तय दर पर ही किया जायेगा। गौरतलब है कि जिले कुछ चिकित्सालयों को कोविड-19 समर्पित चिकित्सालय घोषित किया गया है।