गाजीपुर-कोरोना के पाँचों पाजटिव वाराणसी सिफ्ट

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद सीएचसी में भर्ती सभी पांचों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को वाराणसी स्थित दीनदयाल हॉस्पिटल में स्थानांतरित कर दिया गया। सीएमओ जीसी मौर्य ने बताया कि सरकार का आदेश है कि पूर्वांचल के अन्य जिलों में संक्रमित मरीजों को रखने के बजाय वाराणसी के दिनदयाल अस्पताल में रखा जाए। इसी क्रम में गाजीपुर के सभी पांचों संक्रमित मरीजों को वाराणसी के दीनदयाल हॉस्पिटल के लिए शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इन पांचों के अलावा जिले में आई अबतक की सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई हैं।