गाजीपुर-कोरोना ने दो की और ली जान

गाजीपुर-एक जनपद न्यायालय कर्मी,सैदपुर सीएचसी के दो और जखनियां 1 स्वास्थ्य कर्मी समेत कुल 45 की रिपोर्ट देर शाम 8:00 बजे पाजटिव आयी वही इलाज के दौरान 2 और कोरोना संक्रमितों के मौत की सूचना प्राप्त हुई है। जबकि होम आइसोलेट और कोविड केयर सेंटर में भर्ती 2996 संक्रमित मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। ऐसे ने जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3387 पहुंच गई, जबकि 36 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है। वही सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 355 पहुंच गया है।इधर मेडिकल टीम ने स्वैब सैंपलिंग, एंटीजन कीट और ट्रूनैट से 1649 संदिग्धों की जांच की है।
देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार आमघाट में एक, सिविल कोर्ट में एक ,बाराचवर विकास खण्ड में 6,गौसाबाद मे 1,शेखपुर 2,जहुराबाद 2,कुर्था 1,फखराबाद 1,मिरानपुर 1,सदर ब्लॉक 8,सैदपुर 4,देवकली 5,सीएचसी सैदपुर 2,विरनो 1, सीएचसी जखनियां 1,धामूपुर 1,सिपाह 2,तेजपुर 1,अरखपुर 1,अलीपुर मदरा 2,बहादुरगंज मे 1 कोरोना संक्रमित पाये गये है।