गाजीपुर-कोरोना पाजटिव मरीजों की संख्या हुई 67 है

गाजीपुर- कई दिनों तक तनाव का माहौल देने के बाद आखिरकार बुधवार का दिन गाजीपुर के लिए राहत का दिन बनकर आया। इस बाबत कोरोना मामले के नोडल स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बुधवार को आई 104 संदिग्धों की रिपोर्ट न सिर्फ नेगेटिव रही, बल्कि पहले के 11 पॉजीटिव मरीज भी स्वस्थ होकर वापस आ गए। जिसके बाद अब जिले में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 63 पर आ गई है लेकिन आज बृहस्पतिवार को पता चला कि 4 और लोगों की जाँच रिपोर्ट पाजटिव आयी है। इन चार में सदर विकास खण्ड के खालिसपुर निवासी दो लोग है ।करण्डा के मदनही गांव का एक व्यक्ति है तथा देवकली विकास खण्ड रसूलपुर का निवासी है। अब जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 67 हो गयी है।