गाजीपुर-कोरोना वायरस से जंग का 37 वां दिन

गाज़ीपुर। कोरोना पर वार आज लगातार 37वें दिन भी जारी रहा। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं जिले में चर्चित ‘टीम निशांत’ की। ये एक ऐसे हिम्मती युवाओं का समूह है जिनके अंदर देश के प्रति कुछ कर गुजरने के जज़्बे के साथ अनवरत सेनेटाइज़ेशन की प्रक्रिया में लगे हुये हैं। दिन-रात, धूप-छाँव की परवाह किये बिना ये टीम समाज को सुरक्षित करने का संकल्प लिए हुए पूरे नगर को सेनेटाइज़ेशन की प्रक्रिया से जोड़ रहा है। आज इसी क्रम में बाहर से आये हुये मजदूरों को पी.जी.कॉलेज में क्वेरेन्टीन किया गया है जिनको सेनेटाइज़ किया गया। ततपश्चात जिला कारागार के हर बैरक,जेल के हॉस्पिटल समेत समस्त आवासों एवं कार्यालयों को सेनेटाइज़ किया गया। इस प्रक्रिया में टीम के मुखिया निशांत सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गाजीपुर के हर जगह को हम लोग पूरी तरह से सेनेटाइज करने का प्रयास किया जाएगा अब हमारी लड़ाई गाजीपुर में कोरोना महामारी के खात्मे के बाद ही रुकेगी हम लोग अनवरत अलग अलग जगहों को जहाँ भी जरूरत होगी उसे सेनेटाइज करने का पूरा प्रयास किया जाएगा टीम के छत्रसाल सिंह, विधुशेखर सिंह, मोहित सिंह,विकास यादव,सतेंद्र राय ने इस पुनीत कार्य में अपना अनुकरणीय योगदान दिया।