अन्य खबरें

गाजीपुर-कोरोना वारियर्स ही संक्रमण की चपेट में

गाजीपुर। कोरोना संक्रमण ने जिले के आमजनों के साथ ही साथ सरकारी विभागों सहित कोरोना योद्धाओं को भी अपने आगोश में ले लिया है। इसके चलते सरकारी कर्मचारी भयभीत होने लगे हैं। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह पूर्व में ही कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने कार्य पर लौटे हैं। वहीं पुलिस लाइन, कोतवाली सदर थाना सुहवल,भुड़कुड़ा सहित कई थाने के पुलिसकर्मी कोरोना से प्रभावित हो गए हैं।इसी क्रम में कोरोना ने अब जिले के स्वास्थ्य विभाग को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इसके चलते स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावित होने का खतरा उत्पन्न होने लगा है।नोडल अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि सीएमओ डा.जीसी मौर्या, डिप्टी सीएमओ डॉ. उमेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डा. डीपी सिन्हा, डा. एनके सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। वहीं स्वास्थ्य केंद्र बाराचवर के डा. नवीन सिंह वर्तमान में दिल्ली के आईसीयू में भर्ती है। इसके साथ ही एपीडिमियोलॉजिस्ट डा. शहनवाज खां, सा स्व केंद्र रेवतीपुर के डॉ इमाम और कॉर्डिनेटर अशोक कुमार
और गाजीपुर के डेटा ऑपरेटर अनिल शर्मा, सोमारू राम व राधेश्याम आदि लोग कोरोना पॉजिटिव हुए है।
इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कल शुक्रवार को कुल 46 नये संक्रमित पाये गये।
इस बात की जानकारी कोरोना प्रभारी डा.उमेश कुमार ने दी है। उनके द्वारा जारी सूची के अनुसार, 46 नए संक्रमितों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2469 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या वर्तमान में 570 है। कल डिस्चार्ज 24 मरीजो के साथ डिस्चार्ज होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1118 हो गई है तो वही अब तक 21 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

सूची में पाए गए 46 नए संक्रमित मरीजों में शेरपुर व मुख्य चिकत्सा अधिकारी कार्यालय में चार-चार, कैथवलिया जमानियां तथा भदौरा में तीन-तीन, दुल्लहपुर, मलसा व सैदपुर में दो-दो मरीज पाये गये हैं।इसी प्रकार कोउलपथ, नवकापुरा मुहम्मदाबाद, गैलेक्सी अस्पताल वाराणसी, गाजीपुर,कोतवाली सदर,यूसुफपुर मुहम्मदाबाद, दिलदारनगर, बुढ़ानपुर, रसूलपुर कन्धवारा, चंदननगर, नवापुरा सदर, पुलिस लाइन, नौकापुरा, स्टेशन रोड, बैरक दुल्लहपुर, सिकंदरपुर,सलामतपुर, कासिमाबाद, डालीपुर गाईं मरदह, थाना मरदह, जंदकर करीमुद्दीनपुर, कोतवाली मुहम्मदाबाद, मलिकपुरा मुहम्मदाबाद, मुहम्मदाबाद, जयंती दासपुर बिरनो व आलमगंज जमानियां मे एक-एक मरीज पाए गए हैं।

Leave a Reply