गाजीपुर-कोरोना संक्रमण अपडेट, राहतभरी खब़र

गाजीपुर- कई दिनों तक तनाव का माहौल देने के बाद आखिरकार बुधवार का दिन गाजीपुर के लिए राहत का दिन बनकर आया। इस बाबत कोरोना मामले के नोडल स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बुधवार को आई 104 संदिग्धों की रिपोर्ट न सिर्फ नेगेटिव रही, बल्कि पहले के 11 पॉजीटिव मरीज भी स्वस्थ होकर वापस आ गए। जिसके बाद अब जिले में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 63 पर आ गई है। बुधवार को आई इस रिपोर्ट के बाद जिलेवासियों में संतुष्टि का माहौल है। लोगों द्वारा अब नए मरीज न मिलने की दुआ की जा रही है। गौरतलब है कि मंगलवार को मिले 9 मरीजों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93 व पॉजीटिव की संख्या बढ़कर 74 हो गई थी। जिसमें से कुल 30 मरीज ठीक होकर घर आ चुके हैं।