गाजीपुर-कोरोना संक्रमण की नई अपडेट

गाजीपुर। कोरोना नोडल प्रभारी डा. स्‍वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलावार को जो जांच की रिर्पोट आई है उसमें 7 पॉजिटिव मरीज पाये गये है। उन्‍होने बताया कि अबतक जिले में जांच के दौरान 42 पॉजिटिव मरीज पाये गये है जिसमें से छह मरीज इजाल के दौरान स्‍वस्‍थ हो गये है। अब जिले में पॉजिटिव मरीजो की संख्‍या 36 है। उन्‍होने बताया कि अब तक 1787 लोगो का स्‍वैब टेस्‍ट के लिए भेजा गया था, जिसमें से 1375 की रिर्पोट आ गयी है और 412 लोगो की रिपोर्ट अभी तक लैब में पेंडिंग है।

Leave a Reply