अन्य खबरें

गाजीपुर-कोविड-19 ने आजादी का जश्न फीका कर दिया-गरिमा सिंह

गाजीपुर -जनपद में 74 वां स्वतंत्रता दिवस हर बरस की अपेक्षा इस बरस सुना-सुना रहा, जाहिर है वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर, इस बार किसी भी विद्यालय प्रबंधन को स्वतंत्रता दिवस मनाने की पूर्ण स्वतंत्रता नहीं थी, वहीं नगर के छोटा महादेवा स्थित “रेनबो प्ले एण्ड पब्लिक स्कूल” प्रबंधन ने भी उपरोक्त शासनादेश को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, “अतिथि ग्रुप” के प्रबंधक श्रीमान परीक्षित सिंह रहे जिनके आगमन के पर विद्यालय प्रबंधन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया, जिसके पश्चात श्री परीक्षित सिंह के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण व राष्ट्रगान सम्पन्न हुआ व कार्यक्रम को दिशा मिली।।इस मौके पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती गरिमा सिंह समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिका भी मौजूद रहे, ज्ञात हो कि इस बार विद्यालय प्रशासन ने बच्चों के उत्सुकता को ध्यान में रखते हुए ‘फेसबुक लाइव’ के माध्यम से विद्यालय के सभी अभ्यर्थियों को विद्यालय प्रांगण से ही 74वें स्वतंत्रता दिवस की झांकी दिखाई। जिसके अंतर्गत प्रधानाध्यापिका समेत विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने वीडियो संदेश के जरिए विशेष तौर पर स्वतंत्र दिवस के महत्व व इस वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक रहने की बात कही।। इस कार्यक्रम की अगुवाई कर रहीं प्रधानाध्यापिका श्रीमती गरिमा सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि ” वैश्विक महामारी के चलते इस साल वह उत्सुकता नहीं थी जो इस मौके पर हर साल रहती है चुकी यह बच्चों का कार्यक्रम है बच्चों से ही इस कार्यक्रम की शोभा होती है और यह निराशाजनक है कि हम बच्चों के किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम यह बगैर इस पर्व को मनाने के लिए बाध्य हैं।

Leave a Reply