गाजीपुर को सी०एम०योगी की एक और सौगात

गाजीपुर- जनपद को अपराध मुक्त बनाने की जी तोड़ कोशिश पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही है। इसी क्रम में आज दिन शनिवार को पुलिस लाइन प्रांगण में आईजी विजय सिंह मीणा द्वारा डायल 100 सेवा में 18 नई डायल 100 बाइकों को हरी झंडी दिखाकर शामिल किया गया। आई.जी. विजय सिंह मीणा ने बताया कि डायल 100 बाइक के आ जाने से अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना और भी आसान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जहां पर पुलिस प्रशासन की अन्य गाड़ियों को पहुंचने में असुविधा होती थी, अब इन डायल 100 बाइक्स के साथ किसी भी स्थान पर पहुंचने में पुलिस को कम समय लगेगा। इन गाड़ियों से अपराध की रोकथाम में रिस्पांस काफी अच्छा होगा। जनपद को टोटल 18 डायल 100 बाइक प्रदान की गई हैं, जिनमें से दो रिजर्व रखी जाएंगी और बाकी 16 बाइक जनपद में चक्रमण करती रहेंगी।