गाजीपुर-कौन हैं कोरोना वारियर्स और किसनें किया सम्मानित ?

गाजीपुर-दिनांक:-21/04/2020;दिन-मंगलवार को ‘कोरोना वारियर्स’ के नाम से मशहूर हो चुके युवाओं की टीम ने जिले को सेनेटाइज़ करने की प्रक्रिया जारी रखते हुये इस क्रम में आज जिला चिकित्सालय की समस्त बिल्डिंग, ‘कोरोना’ समेत सभी वार्डों तथा वाहन इत्यादि को सेनेटाइज़ किया। इसके पश्चात जिला तहसील, एसडीएम कार्यालय समेत जिलाधिकारी कार्यालय को भी सेनेटाइज़ किया। युवाओं की इस टीम के मुखिया निशांत सिंह के प्रयासों एवं सभी सदस्यों के इस निःस्वार्थ प्रयास एवं मानव-कल्याण की भावना से अभिभूत होकर सदर एसडीएम कार्यालय के स्टाफ़ ने सभी समूह सदस्यों निशांत सिंह, मोहित सिंह, विधुशेखर सिंह एवं छत्रसाल सिंह का पुष्प-वर्षा एवं माला पहनाकर सम्मान किया और इस जनकल्याण के अनुकरणीय भाव को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। उक्त मौके पर निशांत सिंह ने सभी स्टाफ़ का धन्यवाद करते हुये कहा कि, ” यह सम्मान सिर्फ हमारा सम्मान नहीं है बल्कि उन सभी हेल्थ-वर्कर्स, मेडिकल-स्टाफ़, प्रशासनिक-स्टाफ़, सफाईकर्मी,ड्राइवर एवं हर उस ब्यक्ति का सम्मान है जो इस कोरोना नामक वैश्विक महामारी की लड़ाई में प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से अपना योगदान दे रहे हैं। मैं यह सम्मान उन सभी लोगों को समर्पित करता हूँ तथा इस जंग को यूँ ही जारी रखने और अपने समाज को बचाने के लिये दृढ़-संकल्पित रहूँगा।”

Leave a Reply