गाजीपुर-कौन है कुवँर विरेन्द्र सिंह ? क्यों है इतना फेमस ?

गाजीपुर- मौजूदा समय मे दुनिया भर में व्याप्त कोरोना वायरस का दंश हर कोई झेल रहा है। ऐसे समय मे आम लोगो, गरीबो, बेसहाराओ व ज़रूरतमंदो के दुःख दर्द में उनका सहयोग करने के लिए तमाम समाजसेवी संस्थाए और समाजसेवी सामने आकर उनका यथासंभव मदद करने का प्रयास भी कर रहे है। ऐसे में जनपद के एक युवा समाजसेवी ऐसे भी है जो हर वक़्त ऐसे ज़रूरतमन्दों की मदद को आगे आते रहते है, जिनका सुनने वाला कोई नही होता। हम बात कर रहे है नगर के कचहरी निवासी युवा समाजसेवी कुवँर वीरेंद्र सिंह की। वीरेंद्र सिंह एक ऐसे युवा है जिनकी नज़र में कोई भी ज़रूरतमंद आ जाये तो वह न दिन देखते है न रात, यथासंभव उनसे जितनी हो सके मदद करने से कभी पीछे नही हटते। उन्होंने ने न जाने कितने लावारिस शवो का अंतिम संस्कार अपने कर कमलों द्वारा किया है। इसके साथ ही कई बेसहाराओ का इलाज जिला अस्पताल में कराया और साथ ही जब तक वो स्वस्थ न हो जाये लगातार उनसे मिलकर उनका हालचाल लेते रहना। ये कुँवर वीरेंद्र का समाज के प्रति सेवा भाव ही है जो लगातार उन्हें प्रेरित करता रहता है। युवाओं को कुँवर वीरेंद्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। इसी क्रम में आज दिन सोमवार को कोरोना जैसी इस महामारी में अपने शक्ति अनुसार कचहरी रोड़ ट्रेनिंग सेन्टर के पीछे तीन ऐसे परिवारों का पता कुँवर विरेन्द्र सिंह को चला जिन्हें खाद्य सामग्री की नितांत आवश्यकता थी। जिसपर तत्काल उन्होंने अपनें मित्र अभिषेक साहू व रजनीश मिश्रा के सहयोग से तीनो परिवारों को राशन मुहैया कराया और आगे भी उन्हें खाद्य सामग्री मिलते रहने का आश्वाशन भी दिया।

Leave a Reply