गाजीपुर- सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा देवचंदपुर मे पेट्रोल पंप पर हुई त्रिभुवन सिंह उर्फ टी.एन.सिंह की हत्या में नामजद कर्मवीर सिंह उर्फ सन्नी सिंह कल सरजू पांडे पार्क के पास अपने नाम की लिखी हुई परची लेकर टहल रहा था। अचानक वहा पुलिस पहुंची और उस को गिरफ्तार कर ली।इसके बाद पुलिस उसको एसडीएम सदर कोर्ट की तरफ ले गई जहां किसी ने उसका एक वीडियो बना लिया, जिसमें कर्मवीर सिंह ने अपना नाम पता लिखा हुआ एक पर्ची हांथ मे ले रखा था।सन्नी की गिरफ्तारी के कुछ मिनट बाद ही यह वीडियो वायरल होने लगा।इसके बाद सन्नी की गिरफ्तारी की पुष्टि के लिए मीडिया कर्मियों के फोन पुलिस के छोटे से लेकर आला अधिकारियों तक उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि करें हेतू फोन घनघनाने लगे लेकिन किसी भी पुलिस अधिकारी ने उसके गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं किया। दूसरी तरफ कर्मवीर सिंह उर्फ सन्नी के अधिवक्ता नवीन राय ने गाजीपुर टुडे से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक से वार्ता के बाद कर्मजीत सिंह उर्फ सन्नी सिंह को सरजू पांडे पार्क के पास क्षेत्राधिकारी सैदपुर को हैंड ओवर किया है। सच क्या है यह तो गाजीपुर की पुलिस ही जानती है।
