गाजीपुर- क्या नितिन गडकरी करेंगे आचार संघीता का उल्लंघन ?
गाजीपुर-भारत सरकार के रेल राज्यमंत्री व संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने घोषणा किया कि 20 नवम्बर को भारत सरकार के भुतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का 20 नवम्बर को प्रातः 11 बजे लंका मैदान मे आयेंगे और तमाम परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। अब सवाल यह उठता है कि आचार संहिता के कारण उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का कार्यक्रम जब स्थगित/समाप्त हो सकता है तो फिर निर्वाचन आयोग और जिलाप्रशासन केन्द्रीय भुतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को कैसे नवीन निर्माण कार्यो को शुभारंभ करने की अनुमति दे सक्ता है। क्या सत्ताधारी दल और विपक्ष के लिए निर्वाचन आयोग और जिलाप्रशासन के पास अलग-अलग आचार संघिता है।