अन्य खबरें
गाजीपुर-क्यों बदला पवन एक्सप्रेस का रूट

गाजीपुर। औड़िहार-छपरा रेलखंड के दोहरीकरण के चलते पवन एक्सप्रेस ट्रेन का रूट परिवर्तित करते हुए उसे 12 से 17 जून तक औड़िहार से इंदारा वाया फेफना रेलखंड के रास्ते चलाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेल वाराणसी के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि नंदगंज स्टेशन पर प्री इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के साथ यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जाएगा। जिसके तहत 13 से 15 जून तक कांटा मशीन में बदलाव और 16 व 17 जून को कांटा मशीन हटाने के कार्य के चलते इस तिथि तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दरभंगा जाने वाली पवन एक्सप्रेस के मार्ग को औड़िहार जंक्शन से परिवर्तित करते हुए वाया इंदारा से फेफना किया जाएगा। इसके बताया कि 18 जून को मशीन की टेस्टिंग भी होगी।