गाजीपुर।क्षत्रिय समाज के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करना भाजपा नेता डां राणा विजय राजभर को महंगा पड़ गया ,मालूम हो कि शनिवार को भाजपा नेता डां राणा विजय राजभर ने अपने फेसबुक अकाउंट सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट डाली जिसके वायरल होते ही क्षत्रिय समाज व इनसे जुड़े संगठन में आक्रोश पैदा हो गया।जिसको संज्ञान में लेते हुए तत्काल श्री राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश सिंह वेदू ने कासीमाबाद कोतवाल को फोन कर जानकारी दी थी।रविवार की सुबह कोतवाली पहुँचकर भाजपा नेता के खिलाफ नामजद तहरीर दी।पुलिस तहरीर लेकर जांच पड़ताल में जुड़ गई।छानबीन में प्रथम दृष्टता दोषी पाएं जाने पर पुलिस ने सोमवार की रात में राजपूत समाज पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में डां राणा विजय राजभर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।इस मुकदमें के दर्ज होने बाद कासीमाबाद तहसील क्षेत्र में सत्ताधारी दल सहित सभी लोगों में हलचल मच गई,चारों तरफ इसी विषय पर चर्चा होती नजर आ रही है।इस संबंध में जब भाजपा नेता डां राणा विजय राजभर से चर्चा कि गई तो बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने की सूचना के साथ ही हमकों थाना बुलाकर पूछताछ किया है,और फेसबुक अकाउंट पर डालें गये पोस्ट का साक्ष्य पुलिस को सौंप चुकां हूँ,पुलिस मामले की जांच कर रही है।रही बात मुकदमा दर्ज की तो इस बारे में समाज और राजभर संगठन के लोगों की राय लेकर आगे कि तरफ बढ़ुगा।
