गाजीपुर- क्षात्रसंघ के चूनाव की तिथि घोषित, क्षात्रों मे हलचल तेज

गाजीपुर –  महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के क्षात्रो का सब से बडा मेला क्षात्रसंघ का चूनाव होता है। इन्टरमिडियट तक अध्यापको और परिवार के भयऔर दबाव मे जीने वाले क्षात्र, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय मे प्रवेष लेते ही एक नई उर्जा से भर जाते है। नई उर्जा से ओत-प्रोत इन क्षात्रो के लिये क्षात्र संघ का चुनाव एक नया अनुभव होता है। आज स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा०शशिकान्त राय ने महाविद्यालय के क्षात्र संघ चूनाव की जो रूप रेखा प्रस्तुत किया , जो इस प्रकार है। क्षात्रसंघ चूनाव अधिकारी होगे प्रोफेसर अवधेश नारायण होगें। नामांकन 6 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक , 7 सितम्बर को नामांकन पत्रो की जांच, व 2 बजे के बाद बैध नामांकन पत्रो के सूची का प्रकाशन । 8 सितम्बर को नाम वापसी 2 बजे तक, इस के बाद प्रत्यासीयों के अन्तिम सूची का प्रकाशन होगा। 15 सितम्बर को प्रात: 8 बजे से 1 बजे तक मतदान और उसी दिन 2 बजे से मतगणना और परिणाम की घोषणा भी होगी।

Leave a Reply