गाजीपुर-खबर पढें और जानें जनपद में कुल कितनें राशन कार्ड धारक है

गाजीपुर -जिला पूर्ति अधिकारी, कुमार निर्मलेन्दु गाजीपुर ने बताया है कि जनपद गाजीपुर में 59537 अन्त्योदय के राशन 563545 पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड कुल 623082 राशन कार्ड निर्धारित हैं। कोविड-19 जन्य परिस्थितियों में शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि यदि कोई पात्र परिवार राशन कार्ड से वंचित हो तो उनके राशन कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बना दिया जाय। उन्होने बताया कि लॉक डाउन के कारण जनहित में अप्रैल, 2020 से जून, 2020 तक माह में 2 बार खाद्यान्न दिये जाने का निर्देश शासन द्वारा प्राप्त हैं। विगत माह अप्रैल, 2020 में 01 से 12 तारीख तक प्रथम चरण में एवं 15 से 26 तारीख तक द्वितीय चरण में खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा था परन्तु अपर आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश पर दिनांक 04.05.2020 द्वारा माह मई, 2020 के प्रथम चरण में 01 से 11 तारीख के मध्य अन्त्योदय के समस्त एवं पात्र गृहस्थी के अधिकांश कार्डधारकों  को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कराया जा रहा है। दूसरे चरण मं 15 से 25 तारीख के मध्य सभी कार्डधारकों को निःशुल्क चावल दिया जायेगा। इसके पिरणामस्वरूप जो राशन कार्ड हेतु पात्र नही है, उनके द्वारा भी अपने राशन कार्ड बनवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। शासन के निर्देशो के क्रम में राशन कार्ड हेतु पात्रता रखने वाले व्यक्त्यिों के परिवारों में ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 का राशन कार्ड जारी होगा तथा राशन कार्ड हेतु पात्रता की शर्ते पूर्ण न करने वाले व्यक्तियों को भोजन का संकट उत्पन्न होने पर राजस्व विभाग द्वारा खाद्यान्न/भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। शासन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत राशन कार्ड जारी करने के मानदण्डों में कोई छूट नहीं दी गयी है और तय मानदण्डों को पूरा करने वाले परिवारों के ही राशन कार्ड जारी किये जाने का निर्देश है।

Leave a Reply