गाजीपुर-खानपुर थाना क्षेत्र में जंगलराज

गाजीपुर-खानपुर थानाक्षेत्र के हथौड़ा निवासी वृद्ध हॉकर को मनबढ़ शराबियों ने अपने मनोरंजन के लिए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं उन्हें बचाने आई उनकी पत्नी को भी शराबियों ने पीट दिया। वृद्ध ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। गांव निवासी कांता यादव 60 बीते 40 सालों से अखबार बांट रहे हैं। यहां तक कि कोरोना के दौरान भी उन्होंने निर्बाध रूप से अखबार वितरित करके अपनी जिम्मेदारी निभाई। रोज की तरह वो अखबार वितरित कर रहे थे, तभी शराब के नशे में धुत शराबियों ने कांता को उनके घर के पास ही रोक लिया और गाली देते हुए पीटना शुरू कर दिया। पति को पिटता देख पत्नी मालती वहां पहुंची तो बदमाशों ने मालती को भी पीटकर घायल कर दिया। इसके बाद किसी तरह से कांता ने भागकर जान बचाई और सिधौना चौकी पर सूचना दी। वृद्ध हॉकर पर इस तरह से हमला देखकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। उन्हांने पुलिस से मनबढ़ शराबी युवकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।